4g network internet speed कैसे तुरंत fast करे

4g network internet speed कैसे तुरंत fast करे: India में 4जी Internet सेवा घर-घर तक पहुंच चुकी हैं, वहीं 3g और यहां तक कि 2 g internet भी तक उसे use करते है. पर ज्यादातर लोग 4g internet इस्तेमाल किया जाता है. 4g internet रहने पर भी कई user को २जी या 3जी डेटा speed का सामना करना पड़ता है.

अगर आपके mobile phone का sim-card 4g हो, तब भी यह हो सकता है कि, आपको fast internet की सुविधा मिल नही रही, या बेहतरीन internet speed न मिल रही हो. हालांकि तेज internet speed पाने के लिए आपको आपके smart phone की सेटिंग में कुछ बदलाव करने पडेगा. india की सबसे बड़ी telecom कंपनी reliance jio, airtel या Vodafone, Idea (वीआई) के subscriber setting को बदलने के बाद ऐसा आसानी कर पाओगे.

4g network internet speed कैसे तुरंत fast करे


4g network internet speed कैसे तुरंत fast करे 

सबसे पहले आपका smart phone में network का प्रकार  कौन सा है. आपके mobile phone में network 4g या LTE होनाजरुरी है. इसके लिए setting में जाएं और network setting पर click करें. यहां से प्रेफर्ड network टाइम में से आपको 4g या LTE option चुनना होगा. इसकी वजह से आपका network 3g या 2g पर नहीं जाएगा. सेटिंग में किये गए इस बदलाव से आपको बढ़िया internet speed मिलेगा.

Background में open हुवे  Apps

Background में open हुवे Apps आपके data यूसेज को बढ़ा देते हैं. इसकी वजह से आपके internet speed धीमी हो जाती है. इसके लिए  आपके phone में आप डेटा setting में जाएं और देख ले कौन-सी Apps internet data ले रही है. आपको जो भी Apps जरूरी न लगे, उसे तुरंत  Background data ऐक्सेस off करें. Setting के बदलाव आपको जरूर ही internet speed के लिए.

Access Point Network Setting

Access Point Network करने के लीए APN बहुत जरूरी Setting रहेती है. जियो, reliance jio, airtel या Vodafone, Idea की Access Point Network Setting अलग-अलग रहेती है. इसे ठीक करने के लिए mobile phone की Network Setting में जाएं और देख ले, आपकी telecom कंपनी के लिए Access Point Network सही से हो. अगर speed अच्छी नहीं मिल पा रही, तो Access Point Network (APN) Setting के menu में जाकर  और Reset to Default option select करे.

Clear a Cache Files 

android phone में slow internet की वजह से Cache Files हैं. इससे mobile phone तो धीमा होने लगता  लगता है,  और  internet speed भी स्लो होने लगता है. इसके लिए आप 5 या 6 दिन से ज्यादा से ज्यादा हर हफ्ते में अपने mobile phone से वो files को delete करते रहें. ऐसी बहोत सी apps हैं जिनसे ऐसी files को हटा सकते हो.

social media apps पर ध्यान बनाई रखे 

android phone में अगर आपको high internet चाहिए, तो अपने mobile phone में मौजूद social media apps पर नजर रखें. facebook, twitter और instagram apps से  internet speed कम होती हैं और डेटा भी ज्यादा खर्च होने लगता हैं. इनकी setting में जाकर  auto-video को बंद कर दें. इसके साथ ही mobile phone के ब browser को डेटा save mode में set करें.

High speed internet किस सिम का मोजूद है

भारतीय दूरसंचार अनुसार प्राधिकरण (ट्राई) की oct. के लिए पेश की data speed report में jio की downloading speed सबसे बेहतरीन है. October में jio की 4जी downloading speed  17.8 mbps रही, जबकि September में jio की downloading speed  19.1 mbps थी. वहीं upload के मामले में October में Vodafone phone की 6.5 mbps speed रही, speed  के साथ हि साथ पहले पायदान पर रही. इसके बाद idea ने 5.9 mbps की औसत upload speed के साथ दूसरा number प्राप्त किया है.

Post a Comment

0 Comments