How to Use Gas Regulator in Hindi | गैस रेगुलेटर रिपेयरिंग

आज कल कई लोग ऐसे है जिन्हे रेगुलेटर ठीक से सिलेंडर में भिठाया नही आता इसकी वजह से अपघात होने के कही जादा चांसेसे होते रहते यादी आपको रेगुलेटर ठीक से भिठाना नही आता तो अपने गैस वितरक से डिलिवरी बॉय याने आपतक गैस पाहुचाने वाला व्यक्ती उससे आप कहेकर रेगुलेटर लगना आप सिख सखते है।    

अलग अलग कंपनीयो के आज कल रेगुलेटर मिलते है पर कभी सोचा है की, आपके सिलेंडर को उसी कंपनी का रेगुलेटर लगा हुवा है जो आपके गैस वितरक कंपनी दिया हुवा है?

यदी ऐसा है तो, इन बातों को जरूर पढे – 

     

How to Use Gas Regulator in Hindi

दुर्घटना होने के बाद रेगुलेटर की जाचं :

कई बार लोंग अक्सर यह गलती करते है, की आपके पास दो कंपनी अलग-अलग सिलेंडर है मगर रेगुलेटर एक ही कंपनी का युज करते है। उससे जब आपके घर में दुर्घटना घटती है, तब आपका इन्सुरंस क्लेम कंपनी पास नही करती। आपको अपने गैस वितरक ने जो रेगुलेटर दिया हुवा है वही रेगुलेटर आपको  उपयोग  में लाना चाहिये।

रेगुलेटर लिक होने के बाद मिलता हे फ्री:

यदी आपका गैस रेगुलेटर लीक  होता है तब आप गैस कार्ड और रेगुलेटर अपने साथ एजन्सी में लीजाना पडेगा और एजन्सीस दोनो रेगुलेटर नंबर चेक करके नया रेगुलेटर आपको बदल कर दे देगी।

यदी आपका रेगुलेटर चोरी हुवा है तो:

अगर आपका रेगुलेटर चोरी हो जाता है तो आपको पोलीस FIR दर्ज करना पडेगा और उसकी कॉफी आपको एजन्सी जमा करके आपको नये रेगुलेटर की फीइज देकर आपको नया रेगुलेटर मील जाता है।  

इस जानकारी शेयर करना  ना भूले 


Post a Comment

0 Comments